शिवसेना के साथ गठबंधन के लिए NCP ने रखी मुख्यमंत्री बनाने की शर्त - सूत्र

महाराष्ट्र में शिवसेना-NCP और कांग्रेस के गठबंधन द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश करने में हो रही देरी को देखते हुए | ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि शिवसेना अभी भी एनसीपी और कांग्रेस से बातचीत कर रही है. वह चाहती है कि किसी भी हालत में वह बीजेपी के साथ गए बगैर राज्य में अपनी सरकार बनाए. इन सब के बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना के आगे कई बड़ी शर्तें रखी हैं. जिनमें से एक शर्त अपना मुख्यमंत्री बनाने की भी है. सूत्रों के अनुसार एनसीपी ने शिवसेना से कहा है कि सेना की तुलना में एनसीपी के पास सिर्फ दो सीटें ही कम हैं. ऐसे में हम भी अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं